ढाढ़ी सामाजिक न्यायपालिका -
उद्देश्य......
यदि कोई गलतफहमी या किसी अन्य कारण से दो परिवार, दो गुठ या समुदाय के साथियों के बीच असहमति या मतभेद हो गए होंगे, तो दोनों परिवारों के साथ, दो गुठो के साथ, या दो समाज साथियों के साथ सकारात्मक चर्चा के माध्यम से मतभेदों को सुलझाने के लिए समाज के बडे़ बुजुर्ग, समाज के वरीष्ठ साथी और समाज के वकील साथियों की एक टीम बनाकर एक मजबूत सामाजिक न्यायपालिका स्थापित की गई है। इसका एकमात्र उद्देश्य है कि, समाज में किसी भी कारणो के बिना अदालत या पुलिस स्टेशन जाकर समाज के सदस्यों को किसी भी तरह की शारीरिक, मानसिक और वित्तीय हानि न हो। बिना किसी हानी के DHADI समाज साथियों के मतभेदों को निपटाने का कार्य ये न्यायपालिका टीम के व्दारा किया जानेवाला है। इन वजहसे समाज में एक-दुसरों मे भाईचारा बना रहेगा और ढाढी़ समाज में एकजूटता स्थापित करने के लिए आसानता प्राप्त होगी।
धन्यवाद....!
सरस्वती माता सामाजिक बहुउद्देशिय संस्थान


0 Comments