मेरे सभी प्यारे समाज भाई बहनो को मेरा प्यार भरा नमस्ते -
साथियों, आज मैं आपको कुछ बाते बतानेवाला हूँ। उस पर आप गौर करें ।
साथियों हमारे समाज का आज तक विकास नहीं हुआ है। हमारा समाज आज भी पिछड़ा हुआ समाज है, क्यों ? आज भी हमारा समाज शिक्षा या अन्य क्षेत्रों से दूर है क्यों ? इसके पीछे की वजह है। १. हमारा मजबूत संघठन न होना। २. हमारा एक दूसरोकों सहयोग न देना। इसके बारे में मई आपको विस्तार से बहता हूँ।
१. संघटन -
साथियों संघटन ऐसी ताकद हैं , जिसके बलबूतेपर समाज विकास की हर उंचाइयों को पार कर सकता हैं। लेकिन आज हमारा समाज पीछे रहने की वजह यही है की हमारा आज तक कोई संघटन नहीं बना। संघटन न होने की वजहसे हमारे समाज में एकता कम दिखाई देती है, याने न के बराबर है । एकता न होने की वजहसे हमारे साथी या हमारा समाज आज भी बिखरा हुआ दिखाई देता है।
आज भी हमारे समाज का निश्चित ऐसा कोई लक्ष्य है, या कोई निश्चित इतिहास पाया जाता हैं। यदि हमें इन दो चीजों में बदलाव लाना है, तो हमारा मजबूत संघटन होना जरुरी हैं। क्योकि, संगठन के बिना कार्य असंभव है।
२. सहयोंग -
समाज को आगे ले जाना हैं तो दूसरी महत्त्वपूर्ण बात हैं 'सहयोंग', सह्योंग के सिवा हमे कुछ भी करना आसान नहीं होता हैं। घर में, काम में , सुख में, दुःख में या अन्य बहुत सारी बातो में हमें सहयोंग की आवश्यकताए होती हैं । आज हमारे समाज में सह्योंग की कमी नजर आती हैं। इसके पीछे के कारण मात्र अलग - अलग हो सकते है, पर जितना सह्योंग चाहिए उतना सह्योग दिखाई नहीं देता हैं। हमारे समाज को आगे ले जाना है , तो सह्योंग करना जरुरी हैं।
मेरे प्रिय समाज के प्रिय साथियों यदि आपको लगता है की, मेरा समाज आगे जाना चाहिए। मेरे समाज की उन्नति और प्रगति होनी चाहियें तो ऊपर बताई गई बातो पर सोचना चाहिए। यदि हम इन दो बातो का पालन करते हैं , तो हमारा समाज निश्चित रूप से आगे जा सकता हैं।
मेरे प्रिय साथियों समाज की मौजूदा समस्याओंको ध्यान में रखते हुए 'ढाडी बंजारा समाज बहुउद्देशिय संस्थान' का निर्माण किया गया हैं। इस संस्थान का मूल उद्देश समाज संघठन और विकास हैं। इस संस्थान को आगे ले जाने के लिए आपका सह्योग बहुतही महत्वपूर्ण हैं।
साथियों हमको हमारे जीवन में आने के बारे में पता है , पर हमारे जाने के बारे में पता नहीं है। हमारी जिंदगी की घडी कब और कहाँ ख़त्म हो जाएगी इसके बारे में हमें पता नहीं है। इसीलिए हमें जो जिंदगी मिले है, उस जिंदगी को अच्छे कर्मो में लगा दें। हमारे साथ ना ही हमारी धन सम्पति आनेवाली हैं , ना ही हमारे बंगला गाड़ी आनेवाले हैं। जो भी हमारे साथ आनेवाली हैं , ओ हैं हमारी इंसानियत। इसी इंसानियत को हमें बरक़रार रखकर, हमें हमारे समाज को आगे ले जाना है।
साथियों हमारे समाज को आगे ले जाने के लिए सहयोंग करें। यदि आपके कोई सुझाव है या आप सहयोंग देना चाहते हो तो आप हमारे जीमेल पर संदेश भेज सकते हो। आपका स्वागत ही होगा।
'ढाडी बंजारा समाज बहुउद्देशिय संस्थान', समाज को आगे ले जाने के लिए एक बहुत बड़ा मंच मिला है। आपका सहयोंग इसे विश्वरूप में परावर्तित कर सकता हैं।
'हमारी एकता ही हमारी ताकत हैं'
'हमारी एकता ही हमारी ताकत हैं'
धन्यवाद
हमारा मंत्र - "समाज हितैय, समाज सुखैय" याने समाज के हित के लिए , समाज के सुख के लिए हम कभी भी कहीं भी तैयार है।
सौजन्य - 'सरस्वती माता सामाजिक बहुउद्देशिय संस्थान'
Official Gmail –
sarswatimatasmo2020@gmail.com
Official Website-
https://www.dhadibanjarasamajmultipurposeorganization.com
Official Twitter-
facebook-
https://www.facebook.com/dhadi.samaj.3
Instagram-
https://www.instagram.com/dhadisamaj

