साथियों समाज कार्य करते समय हमें कुछ बातो का गौर करना चाहिए।
१) समाज के इतिहास के बारे मे जानकारी होना ।
(२) समाज के प्रति प्यार होना।
(३) समाज एकजूटता के लिए सह्योग करना।
(४) समाज के प्रति अच्छी सोच रखना।
(५) समाज विकास के लिए सहाय्यता करना।
(६) राजकारण के बिना समाज कार्य करना।
१) समाज के इतिहास के बारे मे जानकारी होना -
हम जिस समाज में रह रहे है उस समाज के इतिहास के बारे मे हमे जानकारी होना बहुतही जरूरी है। क्योंकि इतिहास पर ही वर्तमान और भविष्य निर्भर होता है। जब हम समाज का कार्य करते है तो हमे अपने समाज के इतिहास के बारे मे कुछ पता ही नहीं है तो हम दुसरों को अपने समाज के बारे मे जानकारी कैसे दे पाएँगे। इसीलिए हमे अपने समाज के बारे में पुरी ही सही नहीं तो थोडी तो भी जानकारी होनी जरूरी है। आपको जो इतिहास पता है उस इतिहास को अन्यों के साथ भी शेअर करना जरूरी है। इससे समाज का इतिहास पिढी दर पिढी आबाधित रहता है।
(२) समाज के प्रति प्यार होना -
हम जिस समाज में जन्म लिया है उस समाज से प्यार करना जरूरी है। हमारे समाज के प्रति किसी भी प्रकार का भेद मन में नहीं होना चाहिए। जब हम हमारे समाज के प्रति प्यार रखेंगे, तो अन्य भी हमारे समाज के प्रति प्यार रखेगें।
(३) समाज संघठन को सह्योंग करना -
किसी भी समाज कि ताकद उस समाज के संघठन पर निर्भर होती है। संघठन के बिना समाज विकास करना असंभव है । इसिलिए हर समाज की ताकद उस समाज का संगठन होता है। संघठन से ही हम समाज की समाजिक, राजनैतिक और अन्य हर समस्योंओ का हल आसानी से निकाल सकते है। इसिलिए हर समाज संघठन होना जरूरी है। संघठित समाज को विकास करने से कोई रोख नहीं सकता।
(४) समाज के प्रति अच्छी सोच रखना -
हम जिस समाज में रहते है, उस समाज के प्रति हमारी अच्छी सोच और अच्छे विचार बहुतही जरुरी है। क्योंकि हमारी अच्छी सोच और हमारे अच्छे विचार होने की वजहसे समाज के अन्य लोग प्रभावित होकर हमे समाजकार्य में सहयोग कर सकते है। इसीलिए हमे अपने समाज के प्रति अच्छी सोच और अच्छे विचार रखनेही चाहिए।
(५) समाज विकास के लिए सह्योग करना -
समाज विकास कब होगा, जब हम एक - दुसरों को सह्योग करेंगे और सहाय्यता करेंगे। एक - दुसरो के सह्योग के बिना समाज विकास होना असंभव है। हमे लगता है की हमारा समाज आगे जाना चाहिए, हमारे समाज का विकास होना चाहिए तो हमारा सह्योग होना जरूरी है।
(६) राजनीती के बिना समाज कार्य करना -
जब हम समाज कार्य करते है तो हमें किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं करना चाहिए। राजनीति से समाज कार्य मे बहुत सारी बाधाएं उत्पन्न होती है। राजनिती से एक दुसरों के विचारो मे मतभेद उत्त्पन हो सकते है। राजनीती से समाज कार्य कभी भी हो नहीं सकता। इसिलिए समाज कार्य करते समय हमे किसी भी प्रकार की राजनीति नही करनी चाहिए ।
धन्यवाद...... !
